उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस साल कोरोना वायरस के चलते 2020-21 के नए सिलेबल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है.

बोर्ड ने पाठ्यक्रम की कटौती में छात्रों का विशेष ध्यान रखा है जिससे कि किसी भी प्रकार से छात्रों का कोई नुकसान न हो. बोर्ड ने अपना नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी जारी कर दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी बोर्ड ने कहा, जो विषय छोड़ दिए गए हैं उनका चयन सावधानीपूर्वक किया गया है.हमारा उद्देश्य सिलेबस को कम करना है. देश के अन्य शिक्षा बोर्डों ने अपने सिलेबस में कटौती की है, उन्हीं को देखते हुए यूपी बोर्ड ने ये फैसला लिया है, ताकि इस महामारी के दौर में छात्रों को अतिरिक्त नुकसान न पहुंचे.

नीट, जेईई मेंस और एडवांस्ड के छात्रों को लाभ

बोर्ड ने नीट, जेईई मेंस और एडवांस्ड के छात्रों का भी ख्याल रखते हुए यह कटौती किया है. इसके लिए बोर्ड ने उतना ही कोर्स कम किया है जितना कि सीबीएसई ने किया है क्योंकि नीट, जेईई मेंस और एडवांस्ड के प्रश्न पत्र पेपर में ज्यादातर क्वेश्चन एनसीईआरटी के कोर्स पर ही आधारित होते हैं.

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में छात्रों के सिलेबस को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसे लेकर अभ‍िभावकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये सिलेबस को घटाने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT