advertisement
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर पाएंगें.
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं फरवरी के महीने में शुरू हो गई थीं और मार्च की शुरुआत में लॉकडाउन के पहले ही पूरी हो गई थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते मूल्यांकन की प्रक्रिया में देरी हो गई है, जिसकी वजह से रिजल्ट देरी से जारी किया जा रहा है.
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.
पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विद्याथियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.'
यूपी बोर्ड ने पिछले साल 27 अप्रैल को 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित किए थे. हालांकि साल 2018 की तुलना में नतीजे दो दिन पहले जारी कर दिए गए थे. 2018 में यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल को नतीजों का ऐलान किया था. इस साल कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड के नतीजों का ऐलान जून के अंत
में किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)