advertisement
यूपी बोर्ड क्लास 10th और 12th के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं. 10वीं परीक्षा में कुल 80 प्रतिशत और 12वीं में 70 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. लेकिन जो स्टूडेंट परीक्षा में कुछ नंबर से पीछे रह गए, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वह कंपार्टमेंट, स्क्रूटनी, इंप्रूवमेंट देकर पास हो सकते हैं.
रिजल्ट के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) क्लास 10th की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए योग्य स्टूडेंट की संख्या जारी कर दी गई है. इस बार 3,69,876 बच्चे इंप्रूवमेंट और 580 कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे. अभी इन सभी प्रक्रिया का तारीख जारी नहीं की गई, लेकिन स्टूडेंट जल्द ही UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी देख पाएंगे और ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.
अगर कोई स्टूडेंट यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में सिर्फ दो विषय में फेल है, तो वह इन दोनों में से किसी एक के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. कंपार्टमेंट में पास होने पर वह स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में भी पास माना जाएगा और उसके लिए नई मार्कशीट जारी की जाती है.
अगर कोई स्टूडेंट UP Board हाई स्कूल में सिर्फ एक ही विषय में फेल है तो वह पास माना जाता है. लेकिन अगर वह चाहे तो इस सब्जेक्ट के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)