UP Board: 12वीं और 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए फॉर्मूला तय

UP Board Results 2021: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कैसे तय होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
UP Board Results 2021
i
UP Board Results 2021
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Results 2021) के रिजल्ट के फॉर्मूले पर फैसला कर लिया है. यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षाओं में रिजल्ट 50:40:10 के आधार पर दिया जाएगा, वहीं 10वीं कक्षा का रिजल्ट 50:50 फॉर्मूले से निकाला जाएगा. डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि हित धारकों से राय प्राप्त कर, 11 सदस्यीय कमेटी द्वारा प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है.

उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के लिए, हाईस्कूल के 50% मार्क्स, 11वीं कक्षा के वार्षिक/अद्धवार्षिक परीक्षा के 40% मार्क्स और 12वीं कक्षा की प्रीबोर्ड परीक्षाओं के 10% मार्क्स जोड़कर फाइनल रिजल्ट निकाला जाएगा.

वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के लिए, 9वीं कक्षा के 50% मार्क्स और 10वीं कक्षा के प्रीबोर्ड्स के 50% मार्क्स को जोड़ा जाएगा.

डिप्टी मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, प्रिंसिपल परिषद, शिक्षकसंघों, अभिभावक संघों, हित धारकों से राय प्राप्त कर, 11 सदस्यीय समिति द्वारा प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है.

कोरोना के कारण रद्द हुईं परीक्षाएं

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. ये फैसला CBSE के बोर्ड एग्जाम कैंसल करने के बाद आया था. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2021,09:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT