Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP NEET PG 2023: नीट पीजी पहले राउंड की मेरिट लिस्ट व च्वाइस फिलिंग शेड्यूल यहां चेक करें

UP NEET PG 2023: नीट पीजी पहले राउंड की मेरिट लिस्ट व च्वाइस फिलिंग शेड्यूल यहां चेक करें

UP NEET PG 2023: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए इस वक्त पीजी काउंसिलिंग चल रही है.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>NEET PG</p></div>
i

NEET PG

(फोटो-Istock)

advertisement

UP NEET PG 2023 Merit list: कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश आज 9 अगस्त को यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की मेरिट लिस्ट जारी करेगा. उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए इस वक्त पीजी काउंसिलिंग चल रही है. इसी कड़ी में आज पहले राउंड की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट https://upneet.gov.in पर जारी की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इस लिस्ट का इंतजार कर रहे वें जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे.

मेरिट सूची जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों के नाम इसमें शामिल होंगे, उन्हें 10 अगस्त (सुबह 11 बजे) से 13 अगस्त (सुबह 11 बजे) के बीच ऑनलाइन च्वाइस भरना होगा. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसाार, यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन परिणाम तय प्रोगाम के अनुसार 13 या 14 अगस्त को घोषित किए जाएंगे.

इसके बाद, उम्मीदवारों को अपने आवंटन पत्र डाउनलोड करने होंगे और इसके लिए उन्हें 16 से 20 अगस्त के बीच तक का समय दिया जाएगा. वहीं इन्हीं तिथियों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NEET PG 2023 1st merit list ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद, NEET PG राउंड 1 आवंटन लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आवश्यक डिटेल जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • इसके बाद लॉग इन करें और रिजल्ट चेक करें.

  • अब पेज का प्रिंटआउट लेकर इसे भविष्य में उपयोग के लिए रख लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT