UP NEET UG Counselling 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल

NEET UG Counselling: पंजीकरण की इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP NEET UG Counselling 2021</p></div>
i

UP NEET UG Counselling 2021

(Photo: The Quint)

advertisement

UP NEET UG Counselling 2021: उत्तर प्रदेश, नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का शेड्यू जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के अनुसार 20 जनवरी 2022 से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2021 के रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएंगे. इस काउंसलिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों, संस्थानों व विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस कोर्सेज़ (BDS) में दाखिला मिलेगा.

पंजीकरण की इस अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा, जिसके लिए उन्हें नोडल केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 25 जनवरी, 2022 को अनंतिम मेरिट सूची जारी होने के बाद च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP NEET UG Counselling 2021: महत्वपूर्ण तारीख

  • एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण 20 से 24 जनवरी, 2022 तक.

  • दस्तावेजों का सत्यापन 21 जनवरी से 25 जनवरी, 2022 तक.

  • मेरिट लिस्ट 25 जनवरी 2022.

  • च्वाइस फिलिंग 27 से 31 जनवरी, 2022 तक.

  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा 1/2 फरवरी, 2022.

  • अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड और एडमिशन 2 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक.

UP NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

  • उम्मीदवार UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'पंजीकरण यूजी (एमबीबीएस/बीडीएस)' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना कोर्स चुनें और लॉग इन करने के लिए नीट एप्लीकेशन नंबर के साथ अपना रोल नंबर डालें.

  • इसके बाद सभी डिटेल दर्ज कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • जमा करने के बाद फॉर्म की एक प्रति प्रिंट लेकर रख लें.

UP NEET UG Counselling 2021 के लिए उम्मीदवारों को अनिवार्य पंजीकरण शुल्क के रूप में 2000 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jan 2022,10:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT