advertisement
JEECUP Postponed UPJEE Exam 2023: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (UPJEE 2023) ने उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर पॉलिटेक्निक की तारीखों में बदलाव किया है. अभी नई परीक्षा तारीखों की घोषणा नहीं की गई है केवल संभावित डेट्स बतायी गई हैं. इसके मुताबिक अब यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन पहले 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 के दिन होना था पर अब इन परीक्षाओं को अगस्त माह के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जल्द ही इनकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeecupadmissions.nic.in चेक करते रहें.
वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार बेसब्री से जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. जेईईसीयूपी ने ट्विट कर कहा कि एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किये जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत होगी.
जेईईसीयूपी परीक्षा ढाई घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक प्रश्न पत्र में कुल 400 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. जेईईसीयूपी परीक्षा के क्यूश्चन पेपर अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में होंगे. इस परीक्षा में मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)