advertisement
UPTET 2021 admit cards released: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों को यूपीटीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे अपना प्रवेश पत्र UP ERA की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov से डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले यूपी ईआरए की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
"UPTET-2021 एडमिट कार्ड" वाले लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण संख्या, वन-टाइम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
UPTET 2021 का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
UPTET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
UPTET परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी. प्राथमिक स्तर के लिए यूपीटीईटी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. पहली पाली में परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 12,91,628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जबकि दूसरी पाली में 8,73,553 ने परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया है.
बता दें इससे पहले UPTET 2021 परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित होनी थी, लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई. इस संबंध में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. जिसके बाद से उम्मीदवार परीक्षा की नई तारीख और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)