Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPPSC PCS Mains Exam 2023: यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी हुआ, यहां करें चेक

UPPSC PCS Mains Exam 2023: यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी हुआ, यहां करें चेक

UPPSC PCS Mains Exam: यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए कुल 4047 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये सभी मेन एग्जाम देंगे और इसके बाद इन्हें इंटरव्यू में शामिल होंगे.

अंशुल जैन
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>UPPSC</p></div>
i

UPPSC

(फोटो: istock)

advertisement

UPPSC PCS Mains Exam 2023 Schedule Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस (PCS) मेन्स एग्जाम 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना हैं, वें उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी चेक कर सकते हैं.

UPPSC PCS Mains Exam Date: परीक्षा की तिथि

यूपीपीएससी की वेबसाइट पर दिए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन सिंतबर महीने में 26 से 29 के बीच किया जाएगा. एग्जाम की टाइमिंग्स की बात करें तो पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे रहेगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी.

UPPSC PCS Mains Exam Schedule: सब्जेक्ट के हिसाब से टाइमिंग यहां देखें

  • 26 सितंबर 2023: पहले शिफ्ट में जनरल हिंदी की परीक्षा होगी. दूसरे शिफ्ट में निबंध का पेपर होगा.

  • 27 सितंबर 2023: इस दिन पहले शिफ्ट में जनरल स्टडी 1 का पेपर होगा. दूसरे शिफ्ट में जीएस 2 का पेपर होगा.

  • 28 सितंबर 2023: इस दिन पहले शिफ्ट में जनरल स्टडी 3 और दूसरे शिफ्ट में जीएस 4 का पेपर होगा.

  • 29 सितंबर 2023: जारी शेड्यूल के अनुसार, लास्ट डेट को पहले शिफ्ट में जनरल स्टडी के 5वें और जनरल स्टडी का छठा पेपर होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UPPSC PCS Mains Exam: वैकेंसी डिटेल

इस यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए कुल 4047 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये सभी मेन एग्जाम देंगे और इसके बाद इन्हें इंटरव्यू में शामिल होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अलग-अलग विभागों में कुल 254 पद भरे जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT