advertisement
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेन्स की परीक्षा टाल दी है. ये परीक्षा 17 जून से 21 जून के बीच होनी थी. मेन्स की परीक्षा को टालने के लिए खुद कई अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी.
यूपी लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी कि मेन्स की परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया है.
आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने साल 2018 में हुए एलटी ग्रेड के शिक्षकों की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में छापा मारा था.
साल 2018 में हुए एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने की खबरों के बाद से अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग को अपने निशाने पर लिया हुआ है. बता दें कि आयोग की एग्जाम कंट्रोलर अंजू कटियार समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है. इसी मामले में यूपी एसटीएफ प्रिन्टिंग प्रेस संचालक को गिरफ्तार कर चुकी है.
एसटीएफ की एक टीम ने कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार कर को गिरफ्तार किया था. प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने इस बात को कबूल किया था कि पेपर लीक कराने के लिए आयोग के बड़े अधिकारी मिले हुए थे. इसी मामले में कटियार और कौशिक समेत 9 लोगों पर केस दर्ज हुआ था. दोनों पर दर्ज एफआईआर में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार विरोधी एक्ट की धाराएं शामिल हैं
साल 2018 में हुई यूपी पीसीएस की परीक्षा में 19,098 अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स पास किया था. 30 मार्च 2019 को इसका रिजल्ट जारी हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)