UPSC CAPF 2019: 323 पदों पर होगी भर्ती, जानें जरूरी बातें

UPSC CAPF 2019: 323 पदों पर होगी भर्ती, जानें जरूरी बातें

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
UPSC CAPF 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी 
i
UPSC CAPF 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी 
(फोटो: PTI)

advertisement

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें कुल 323 पदों पर भर्ती की जाएगी.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Central Armed Police Forces परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 20 मई 2019 है. आप 20 मई को शाम 6 बजे तक ही Assistant Commandants पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए 18 अगस्त 2019 को परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. 31 जुलाई को एडमिट कार्ड रिलीज किया जाएगा और 18 सितंबर 2019 को इसके नतीजे जारी हो सकते हैं.

UPSC CAPF 2019 से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.
  • आयु सीमा- कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल उम्र रखी गई है.
  • शुल्क- जनरल कैटेगरी के लिए 200 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के लिए कोई फीस नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UPSC CAPF के लिए कुल वैकेंसी

  • बीएसएफ (BSF)- 100
  • सीआरपीएफ (CRPF)- 108
  • सीआईएसएफ (CISF)- 28
  • आईटीबीपी (ITBP)- 21
  • एसएसबी (SSB)- 66

CAPF Exam 2019 में होगी नेगेटिव मार्किंग

योग्य उम्मीदवारों को अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुनने के लिए पहले अप्लाई करना होगा, क्योंकि परीक्षा केंद्र का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में दो पेपर होंगे पहले में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे और दूसरा डिस्क्रिप्टिव होगा. उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी इसलिए सोच-समझ कर उत्तर दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT