UPSC NDA-2 Admit Card 2019: एनडीए 2 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

यूपीएससी एनडीए-2 के ई-एडमिड कार्ड परीक्षा के करीब तीन सप्ताह पहले ही जारी कर दिए जाएंगे.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
UPSC NDA 2 Admit Card 2019: एनडीए के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं.
i
UPSC NDA 2 Admit Card 2019: एनडीए के एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं.
(फोटो- I Stock)

advertisement

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II) 2019 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यूपीएससी एनडीए-2 के ई-एडमिड कार्ड परीक्षा के करीब तीन सप्ताह पहले ही जारी कर दिए जाएंगे.

यूपीएससी एनडीए 2019 की परीक्षा की तारीख 17 नवंबर तय की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि एनडीए की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी हो जाएंगे.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

यूपीएससी एनडीए-एनए 2 के एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in.पर ही जारी किए जाएंगे. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजे जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एडमिट कार्ड के साथ ये भी ये जरूरी

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र साथ में ले जाएं. एडमिट कार्ड में अपनी जन्मतिथि और नाम जरूर चेक कर लें. इसके अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ में कोई पहचान पत्र में ले जाना अनिवार्य है.

कितने नंबरों की होगी परीक्षा

यूपीएससी एनडीए परीक्षा 900 नंबरों की होगी, जिसमें मैथ्‍स और जनरल नॉलेज के साथ सवाल शामिल होंगे. किसी भी सवाल का जवाब गलत होने पर 0.33 यानी एक-तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे. लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT