advertisement
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (II) 2019 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यूपीएससी एनडीए-2 के ई-एडमिड कार्ड परीक्षा के करीब तीन सप्ताह पहले ही जारी कर दिए जाएंगे.
यूपीएससी एनडीए 2019 की परीक्षा की तारीख 17 नवंबर तय की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि एनडीए की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में जारी हो जाएंगे.
यूपीएससी एनडीए-एनए 2 के एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in.पर ही जारी किए जाएंगे. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजे जाएंगे.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र साथ में ले जाएं. एडमिट कार्ड में अपनी जन्मतिथि और नाम जरूर चेक कर लें. इसके अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ में कोई पहचान पत्र में ले जाना अनिवार्य है.
यूपीएससी एनडीए परीक्षा 900 नंबरों की होगी, जिसमें मैथ्स और जनरल नॉलेज के साथ सवाल शामिल होंगे. किसी भी सवाल का जवाब गलत होने पर 0.33 यानी एक-तिहाई नंबर काट लिए जाएंगे. लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)