advertisement
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 2019 पास करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले UPSC ने 2 जून प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया था.
इस साल करीब 11, 845 उम्मीदवारों ने UPSC civil services prelims परीक्षा पास की है. उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर लिस्ट देख सकते हैं.
https://upsc.gov.in/sites/default/files/WR-CSP-19-Namewise15072019.pdf
जिन उम्मीदवारों ने प्री परीक्षा पास की है, वे अब मेन्स की परीक्षा देने योग्य हैं. इसके लिए उन्हें दिए गए आवेदन पत्र में दोबारा अप्लाई करना होगा. उन्हें ये फॉर्म ऑनलाइन ही भरकर सबमिट करना होगा.
सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है. इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)