Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPSC Result 2022: कोचिंग-रहना सब फ्री, जामिया RCA के 23 अभ्यर्थी एग्जाम में पास

UPSC Result 2022: कोचिंग-रहना सब फ्री, जामिया RCA के 23 अभ्यर्थी एग्जाम में पास

Jamia RCA से कोचिंग लेने वाले अजमेरा संकेथ कुमार को UPSC CSE 2022 में 35वीं रैंक मिली है

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
<div class="paragraphs"><p>जामिया RCA के सफल अभ्यर्थियों के साथ VC</p></div>
i

जामिया RCA के सफल अभ्यर्थियों के साथ VC

(फोटो- जामिया मिलिया इस्लामिया)

advertisement

UPSC CSE 2022 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार, को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इस साल भी, महिलाओं ने टॉप रैंक्स पर अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें इशिता किशोर ने AIR रैंक 1 हासिल की जबकि उनके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरती एन और स्मृति मिश्रा रहीं. खास बात है कि जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) में कोचिंग और ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 23 उम्मीदवारों का यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयन हुआ है.

JMI RCA के चयनित 23 उम्मीदवारों में से कुछ को IAS और IPS काडर मिलने की उम्मीद है जबकि शेष उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और च्वाइस के अनुसार IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, IRTS और ग्रुप-A की अन्य संबद्ध सेवाएं मिलने की संभावना है. आइए सबसे पहले आपको जामिया के RCA से कोचिंग करने वालें उन 23 उम्मीदवारों के नाम और उनकी रैंकिंग बताते हैं, जिन्होंने ये एग्जाम क्रैक किया है.

  1. अजमेरा संकेथ कुमार- रैंक 35

  2. दिव्यांशी सिंगला- रैंक 95

  3. आमिर खान- रैंक 154

  4. एसके हबीबुल्लाह- रैंक 189

  5. सुवांगी खुंटिया- रैंक 248

  6. आकिप खान- रैंक 268

  7. रशीदा खातून- रैंक 354

  8. अयमान रिजवान- रैंक 398

  9. पूजा मीणा- रैंक 467

  10. मोहम्मद इरफान- रैंक 476

  11. श्रुति- रैंक 506

  12. रेपुडी नवीन चक्रवर्ती- रैंक 550

  13. सैयद मोहम्मद हुसैन- रैंक 570

  14. काजी आयशा इब्राहिम- रैंक 586

  15. जसकरन सिंह- रैंक 595

  16. अभिषेक दावाच्या- रैंक 610

  17. अदिति वर्मा- रैंक 652

  18. शुमैला चौधरी- रैंक 703

  19. उमेश मीणा- रैंक 729

  20. पल्लवी विजयवंशी- रैंक 730

  21. तस्कीन खान- रैंक 736

  22. मोहम्मद बुरहान जमान- रैंक 768

  23. ईरम चौधरी- रैंक 852

बता दें कि पिछले साल UPSC CSE की टॉपर श्रुति शर्मा ने यहीं से कोचिंग की थी.

जामिया कीं वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि साल दर साल सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने में जामिया RCA का लगातार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व और संतुष्टि का विषय है. हम आने वाले वर्षों में बेहतर परिणाम की उम्मीद करते हैं. उन्होंने छात्रों को बधाई देने के लिए आरसीए का दौरा किया.

2010-11 से 2023 तक जामिया RCA ने 270 से अधिक सिविल सर्वेंट तैयार किए हैं जिनमें कई IAS, IFS और IPS शामिल हैं. इसके अलावा 300 से अधिक छात्रों को विभिन्न केंद्रीय और राज्य सेवाओं जैसे CAPF, IB, RBI (ग्रेड-बी), APF, बैंक PO और PCS आदि में भी चुना गया है.

अल्पसंख्यक, SC-ST और महिलाओं को मुफ्त में मिलती है कोचिंग

RCA की स्थापना 2010 में UGC द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग, JMI के तत्वावधान में SC, ST महिलाओं और अल्पसंख्यक छात्रों को सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गयी थी.

इसके लिए चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. JMI RCA ने एक दिन पहले ही, 22 अप्रैल को इस कोचिंग के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (केवल ऑनलाइन) 25 मई है.

यूनिवर्सिटी दस केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा: दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में सेंटर होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT