UPSEE Counselling 2020: पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू, जानें डिटेल

UPSEE Counselling 2020: UPSEE 2020 की पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Published:
UPSEE Counselling 2020: पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू, जानें डिटेल
i
UPSEE Counselling 2020: पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू, जानें डिटेल
(फोटो: istock)

advertisement

UPSEE Counselling 2020: डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा UPSEE 2020 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब UPSEE 2020 की पहले राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोरोना के चलते काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जा रही है.

उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है.

इस साल छह राउंड की काउंसलिंग होगी. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से आरंभ हो जाएगी और 23 अक्टूबर को समाप्त भी हो जाएगी. इसके साथ ही राउंड वन के लिए च्वॉइस लॉक करने का कार्यक्रम 20 से 26 अक्टूबर 2020 के मध्य पूरा हो जाएगा. पहली सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 26 अक्टूबर को जारी होगा.

UPSEE एग्जाम, विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. विश्वविद्यालय पहले मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा), मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (MArch), मास्टर ऑफ अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग (MURP) और मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) कोर्सेस के रिजल्ट जारी कर चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UPSEE 2020: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsee.nic.in पर जाएं.
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, Online Registration Round 1.
  • एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज पर New Registration नाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां पूछे गए क्रेडेंशियल्स डालें.
  • यूपीएसईई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें.
  • अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपीज अपलोड करें.
  • अगले स्टेप में जितनी बतायी गयी हो फीस भरें.
  • अंत में सबमिट का बटन दबा दें.
  • इतना करते ही यूपीएसईई काउंसलिंग 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

UPSEE 2020: वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

  • UPSEE 2020 रैंक कार्ड.
  • UPSEE 2020 एडमिट कार्ड.
  • 10वीं और 12वीं के पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट.
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र.
  • अभिभावक का अधिवास प्रमाण पत्र (यदि उम्मीदवार ने उत्तर प्रदेश के बाहर क्वालिफाइंग एग्जाम पास किया है).
  • ग्रामीण वेटेज प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो).
  • मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र / अंडरटेकिंग ऑफ मेडिकल फिटनेस.
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की श्रेणी के छात्रों को आय प्रमाण पत्र देना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT