advertisement
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर 22 और 23 दिसंबर को परीक्षा होने जा रही है. ग्राम पंचायत अधिकारी के कुल 1527 पदों पर यह परीक्षा होगी. अन्य पदों को मिलाकर कुल 1953 पदों पर दो शिफ्ट में परीक्षा होगी. इसके लिए पूरे राज्य के 16 जिलों में कुल 572 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. एग्जाम से ठीक पहले ये चीजें जरूर जान लें.
परीक्षा देने से पहले उसके पूरे पैटर्न की जानकारी होना भी जरूरी है. आयोग ने पहले ही इसकी सभी जानकारियां जारी कर दी हैं. ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में हिंदी और लेखन के लिए 100 अंक, सामान्य ज्ञान के 100 अंक और सामान्य बुद्धि परीक्षा के लिए 100 अंक दिए गए हैं. बताया गया है कि प्रत्येक के लिए 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे. गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
आयोग के मुताबिक, 22 और 23 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा में कुल 14.27 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ न हो, इसके लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. हर सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सभी जिलों के डीएम को इसके लिए निर्देश मिल चुके हैं. कहा गया है कि कहीं भी परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ न हो.
परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को इससे जुड़ी सभी जानकारियां मुहैया करा दी जाएंगी. उन्हें मैसेज और ई-मेल के जरिए परीक्षा संबंधी सूचनाएं दी जाएंगी. इससे उन परीक्षार्थियों को भी फायदा होगा, जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. फोन से ही वे सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)