Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Education Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WBCHSE 2021: West Bengal बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया, 97 फीसदी छात्र पास

WBCHSE 2021: West Bengal बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया, 97 फीसदी छात्र पास

WBCHSE HS 12th Result 2021: बोर्ड ने रिजल्ट का मूल्यांकन 40:60 फॉर्मूले के आधार पर किया है.

क्विंट हिंदी
शिक्षा
Updated:
<div class="paragraphs"><p> <strong>West Bengal HS 12th Result 2021 Date and Time</strong></p></div>
i

West Bengal HS 12th Result 2021 Date and Time

(फोटो- i stock)

advertisement

WBCHSE HS 12th Result 2021: पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है.

जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा 97 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस साल की परीक्षा के लिए कुल 8,19,202 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 97.70 प्रतिशत और लड़कियों का भी इसी के आसपास रहा.

साइंस स्ट्रीम के 99.28 फीसदी छात्र पास हुए है. वहीं, कॉमर्स से 99.8 फीसदी और उर्दू मीडियम और नेपाली से क्रमश 98.47 फीसदी और 97.81 फीसदी छात्र पास हुए है.

West Bengal 12वीं क्लास का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.

  • अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अब इसे चेक कर लें.

  • भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले कर रख लें.

छात्र अपना रिजल्ट SMS और WBCHSE ऐप के जरिए भी देख सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को WB12 स्पेस <पंजीकरण संख्या> टाइप करना होगा और इसे 56070, 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. रिजल्ट को लेकर जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स की मार्कशीट कल, 23 जुलाई 2021 से जारी की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड -19 महामारी को देखते हुए WBCHSE कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी थी. इसलिए फाइनल रिजल्ट का मूल्यांकन कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट, कक्षा 11 का रिजल्ट और कक्षा 12वीं क्लास के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया है.

बोर्ड ने रिजल्ट का मूल्यांकन 40:60 फॉर्मूले के आधार पर किया है. इसका मतलब है कि 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 10 के अंक दिए जाएंगे और शेष 60 प्रतिशत का मूल्यांकन कक्षा 11 के परिणाम और कक्षा 12 के आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jul 2021,01:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT