advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज अक्टूबर की शुरुआत में अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म की है, जो इस बार ज्यादा लंबी चली है. क्विंट को ये जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी की एडमिशन डीन प्रोफेसर शोभा बघई ने दी है.
दिलचस्प बात है कि इस साल डीयू में एडमिशन के लिए करीब 3,53,918 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये पिछले साल के मुकाबले करीब 1 लाख ज्यादा है, जब 2,58,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन की वजह क्या है?
रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा समय: डीन बघई ने बताया कि इस बार एडमिशन पोर्टल करीब 10 हफ्ते खुला रहा. सामान्य रूप से ये चार हफ्ते के लिए खुलता है. इस साल 20 जून से 31 अगस्त तक पोर्टल खुले रहने से कई बोर्ड के बच्चों को डीयू में अप्लाई करने का मौका मिला.
विदेश पढ़ने जाने पर पाबंदी: महामारी की वजह से कई विदेशी यूनिवर्सिटी ने इस साल अपनी क्लासेज ऑनलाइन करने का फैसला किया है, जिसकी वजह से काफी छात्र बाहर पढ़ने नहीं गए.
प्रतियोगी परीक्षाओं पर कुछ तय नहीं: इस साल JEE मेन और NEET UG के लिए 25 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्टर किया था. लेकिन ये एग्जाम पहले पोस्टपोन हुए और फिर इनके सितंबर में होने पर सवाल उठे. ऐसे में शायद कई छात्रों ने डीयू को बैकअप प्लान के तौर पर रखा हो.
अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो गई है, तो क्या कट-ऑफ जल्दी जारी होगी?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो गई है लेकिन अभी यूनिवर्सिटी छात्रों को 'एडिट विंडो' देगी, जिसमें छात्र अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसके अलावा जिन छात्रों का रिजल्ट 31 अगस्त तक नहीं आया था, वो भी इसका फायदा उठा सकते हैं.
कुछ बोर्ड अब रिजल्ट जारी कर रहे हैं, कुछ छात्रों ने बोर्ड रिजल्ट का रिव्यू डाला है. इसलिए हम सितंबर के आखिरी हफ्ते में एडिट विंडो देंगे.
DUET रिजल्ट कब जारी होंगे?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ कोर्स में एडमिशन कट-ऑफ से होते हैं. लेकिन कई कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET) कराती है.
DUET 6 से 11 सितंबर के बीच होना है और इसके नतीजे अक्टूबर के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है.
अगर मेरे नंबर कट-ऑफ के अंदर हैं, तो क्या मुझे कॉलेज जाना होगा?
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल एडमिशन प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन बना दिया है और छात्रों को कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है.
कट-ऑफ का ऐलान होने के बाद छात्र डीयू के पोर्टल पर लॉगिन कर कोर्स और कॉलेज चुन सकते हैं.
कैसे पता चलेगा कि एडमिशन कंफर्म हो गया है?
ऑनलाइन पोर्टल पर कोर्स और कॉलेज चुनने के बाद छात्र की एप्लीकेशन कॉलेज को भेजी जाएगी, जो उसकी मार्कशीट और दूसरी जानकारियों को वेरीफाई करेगा. इसके बाद छात्र को एक ऑनलाइन लिंक दिया जाएगा, जिसके जरिए फीस जमा करनी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)