Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक दशक में 20 हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज बने कोहली

एक दशक में 20 हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज बने कोहली

एक दशक में 20 हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज बने कोहली

IANS
न्यूज
Published:
एक दशक में 20 हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज बने कोहली
i
एक दशक में 20 हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज बने कोहली
null

advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन, 15 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में अपने करियर का 43वां वनडे शतक लगाने के साथ एक और रिकॉर्ड बनाया। कोहली 10 वर्षो में 20,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने बुधवार को शतक जड़कर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से जीत दिलाई।

कोहली ने नाबाद 114 रन जड़े और भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत दिए गए 255 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और सीरीज 2-0 से जीत ली।

एक दशक में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली के बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग (18,962) का नंबर आता है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस 16,777 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर है।

इसके बाद क्रमश: महेला जयवर्धने (16,304), कुमार संगाकारा (15,999), सचिन तेंदुलकर (15,962), राहुल द्रविड़ (15,853) और हाशिम आमला (15,185) का नंबर आता है।

कोहली वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में पॉटिंग से एक शतक पीछे हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT