Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Eknath Shinde,फडणवीस ने किया शपथग्रहण- Maharashtra से आज की बड़ी खबरें

Eknath Shinde,फडणवीस ने किया शपथग्रहण- Maharashtra से आज की बड़ी खबरें

Uddhav Thackeray ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं दीं

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Maharashtra: एकनाथ शिंदे, फडणवीस ने किया शपथग्रहण, PM मोदी ने दी बधाई</p></div>
i

Maharashtra: एकनाथ शिंदे, फडणवीस ने किया शपथग्रहण, PM मोदी ने दी बधाई

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

मैं मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन मैं गठबंधन और सरकार की जिम्मेदारी लूंगा- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, बीजेपी ने फैसला किया है कि बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे का समर्थन करेगी. एकनाथ शिंदे आज शाम साढ़े सात बजे अकेले शपथ लेंगे. समारोह के बाद कैबिनेट विस्तार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे. कैबिनेट में शिवसेना, सहयोगी, निर्दलीय और बीजेपी शामिल होंगे. मैं मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन मैं गठबंधन और सरकार के सुचारू कामकाज की जिम्मेदारी लूंगा. मैं सरकार को पूरा सहयोग दूंगा.

एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने जो कदम उठाया है वो किसी ने कुछ पाने के लिए नहीं किया है. यह सब एक विचार, बालासाहेब ठाकरे जी का हिंदुत्व और राज्य के विकास की बात है इसलिए हम यह एजेंडा लेकर आगे जा रहे थे.

गोवा: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की घोषणा (एकनाथ शिंदे) होने पर पणजी के होटल में बागी विधायकों ने जश्न मनाया.

फडणवीस को बनना चाहिए डिप्टी सीएम: BJP चीफ जेपी नड्डा

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री घोषित करने और कैबिनेट से बाहर रहने का फैसला करने के कुछ घंटों बाद, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि फडणवीस को राज्य का डिप्टी सीएम बनना चाहिए.

"बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस को सरकार का हिस्सा बनना चाहिए. इसलिए, उनसे एक व्यक्तिगत आग्रह किया और केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिए."
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा

फडणवीस ने सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है कि देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अनुरोध पर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया है. उन्होंने लिखा कि

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कहने पर देवेंद्र फडणवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है. यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है. इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं.

राजभवन पहुंचे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में सभी निर्णय के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होंगे, जबकि डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी देवेंद्र फडणवीस को मिली है. दोनों नेता शपथ के लिए राजभवन पहुंच चुके हैं.

Maharashtra Live Updates: एकनाथ शिंदे ने मराठी में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Devendra Fadnavis ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. दोनों को राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मराठी में पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई.

हालांकि फडणवीस ने पहले कैबिनेट से बाहर रहने का फैसला किया था लेकिन अब उन्होंने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. दरअसल बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने फडणवीस से राज्य के डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को पीएम मोदी ने शपथ लेने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है.

एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर बदली प्रोफाइल पिक्चर

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है. अब उनके प्रोफाइल में वह बाल ठाकरे के साथ दिख रहे हैं.

Eknath Shinde  ने अपनी काबिलियत दिखाई और सफल हुए: शरद पवार

महाराष्ट्र में सरकार से बाहर होने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि “जो लोग शिंदे के साथ असम गए थे, वे उम्मीद कर रहे थे कि उनका नेता उप मुख्यमंत्री बनेगा. मुझे लगता है कि शिंदे को भी CM पद की पेशकश के बारे में पता नहीं था. बीजेपी में एक बार आदेश आता है - चाहे दिल्ली या नागपुर से - और बिना किसी समझौते के उसका पालन किया जाता है.

फडणवीस के उप मुख्यमंत्री बनने पर पवार ने कहा कि उनका चेहरा बता रहा था कि फडणवीस बहुत खुश नहीं थे. लेकिन आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में, उन्होंने ऊपर से आये आदेश का पालन किया होगा.

Eknath Shinde और फडणवीस ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में राज्य की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की.

Eknath Shinde के समर्थकों ने ठाणे में मनाया जश्न

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, 106 विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने (एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का) यह फैसला लिया. इसका मतलब है कि उन्होंने बड़ा दिल दिखाया है. देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में आते हैं तो यह कैबिनेट के लिए एक ताकत होगी. दिल्ली से मंजूरी मिलने में मदद मिलेगी.

हिंदुत्व को मानने वाली 2 पार्टियां अलग हो गई थी: शिवसेना विधायक

शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा, हिंदुत्व को मानने वाली 2 पार्टियां अलग हो गई थी, आज फिर से साथ जुड़ गई है. हमारे 50 साथियों का योगदान महत्वपूर्ण है. वो चाहते थे कि शिंदे साहब को एक बार मुख्यमंत्री पद मिलना चाहिए, भाजपा ने इस फैसले को स्वीकार किया.

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं दीं

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को क्रमशः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बधाई दी.

अठावले ने फडणवीस को बताया किंगमेकर, नई सरकार में अपनी पार्टी के लिए जगह मांगी

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को मांग की कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में जगह दी जाए. अठावले ने कहा कि उम्मीद थी कि शिंदे के विद्रोह के बाद बुधवार को शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिरने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि "लेकिन बीजेपी के अधिक विधायक होने के बावजूद शिंदे को मुख्यमंत्री घोषित करने का "आदर्श निर्णय" लेकर, फडणवीस एक "किंगमेकर" के रूप में उभरे हैं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2022,05:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT