advertisement
मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)| एलआईसी म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को आíबटेज अवसरों में निवेश के लिए एक ओपन-एंडेड योजना शुरू की है, जिसके तहत नया फंड ऑफर (एनएफओ) लांच किया गया है।
इसक नाम 'एलआईसी एफएफ आर्बिटेज फंड' है जो 18 जनवरी को बंद होगा।
यहां एक बयान में कंपनी ने कहा कि योगेश पाटिल (इक्विटी) और मर्जबेन ईरानी (डेब्ट) द्वारा प्रबंधित इस फंड में निवेशक एकमुश्त निवेश कर सकते हैं।
बयान में कहा गया, "योजना का उद्देश्य आर्बिट्राज अवसर का लाभ उठाकर आय उत्पन्न करना है, जो कि संभावित रूप से नकदी और डेरिवेटिव बाजारों के बीच और डेरिवेटिव खंड में, साथ डेब्ट सिक्योरिटीज और मुद्रा बाजार में निवेश करके प्राप्त किया जाएगा।"
बयान में आगे कहा गया, "फंड प्रबंधक एक अनुशासित मात्रात्मक विश्लेषण के प्रयोग कर मध्यस्थता के अवसरों तक पहुंच बनाएंगे।"
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प (एलआईसी) की सहयोगी कंपनी ने कहा कि यह फंड उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो कम जोखिम के साथ कैश और डेरिवेटिव्स तथा पूंजी अभिमूल्यन के बीच मध्यस्थता के माध्यम से आय की तलाश कर रहे हैं।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)