Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल, गुजरात चुनाव: एग्जिट पोल पर 9 नवंबर से 14 दिसंबर तक रोक 

हिमाचल, गुजरात चुनाव: एग्जिट पोल पर 9 नवंबर से 14 दिसंबर तक रोक 

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर लगाया बैन 

द क्विंट
न्यूज
Published:
एग्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर लगाई रोक
i
एग्जिट पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर लगाई रोक
(फोटोः The Quint)

advertisement

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले एग्जिट पोल पर 9 नवंबर सुबह आठ बजे से 14 दिसंबर शाम छह बजे तक मंगलवार को रोक लगा दी है.

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126ए तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इलेक्शन कमीशन ने दो राज्यों के विधानसभा चुनावों से संबंधित कोई एग्जिट पोल निर्धारित अवधि के दौरान आयोजित करने और उसके परिणाम को किसी भी रूप में प्रकाशित या प्रसारित करने पर रोक लगा दी है.

हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 9 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी.

प्रकाशन और प्रसारण पर लगाया बैन

कुछ टीवी चैनलों द्वारा अपनी पैनल डिस्कशन, डिबेट्स और अन्य समाचारों के प्रसारण में नियमों के उल्लंघन के उदाहरणों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने चेतावनी दी है कि धारा 126 का उल्लंघन दंडनीय है और इसके लिए दो साल कारावास या जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है.

आयोग ने चुनावों के दौरान भारतीय प्रेस परिषद के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए भी प्रिंट मीडिया का ध्यान खींचा है, जिसमें प्रेस से चुनावों और उम्मीदवारों के बारे में सटीक और निष्पक्ष खबरें देने और लोगों में धर्म, जाति, नस्ल, समुदाय या भाषा के आधार पर शत्रुता और घृणा की भावना को बढ़ावा देने वाली रपटों से बचने का आग्रह किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आयोग ने पत्रकारों से भी की अपील

दिशानिर्देशों में संवाददाताओं से यह भी कहा गया है कि वे किसी उम्मीदवार या पार्टी की ओर से आतिथ्य या अन्य सुविधाएं स्वीकार न करें.

इसी तरह न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनबीएसए) की ओर से जारी दिशानिर्देशों की ओर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ध्यान खींचते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा है कि समाचार चैनल कोई भी राजनीतिक संबद्धता प्रदर्शित नहीं करेंगे, न तो किसी पार्टी के प्रति और न ही किसी उम्मीदवार के प्रति.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT