advertisement
Tripura, Nagaland, Meghalaya Election Result 2023: पूर्वोत्तर के 3 राज्य नागालैंड (Nagaland), मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी 2 मार्च गुरुवार को होने जा रही है. मेघालय विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 57 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले गए थे, वहीं त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी 2023 को मतदान हुए थें इसके अलावा नागालैंड विधानसभा चुनाव की 60 सीटों पर 27 फरवरी 2023 को मतदान का आयोजन किया गया था.
नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा तीनों विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू होगी. जबकि सुबह 10 बजे के बाद तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी. वोटों की गिनती और परिणामों से संबंधित सभी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट results.eci.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप Quint Hindi की वेबसाइट https://hindi.thequint.com/ पर व हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in पर जाएं.
सबसे नीचे मीडिया एंड पब्लिकेशंस कैटेगरी में रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
अब आपको हाल के हुए इलेक्शन के बारे में जानकारी दिखेगी.
यहां आपको जिस भी राज्य के चुनावी नतीजों के बारे में जानना हो चुनें.
अब स्क्रीन पर सबसे दाहिने में डाउनलोड फाइल टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर जीते हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट के लिए फाइल डाउनलोड करें.
इस लिस्ट में अपने प्रत्याशी का नाम सर्च करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)