Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Twitter के अधिग्रहण के लिए एलन मस्क ने लगाया जोर, बड़े निवेशकों के साथ बातचीत

Twitter के अधिग्रहण के लिए एलन मस्क ने लगाया जोर, बड़े निवेशकों के साथ बातचीत

9.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं

IANS
न्यूज
Updated:
एलन मस्क
i
एलन मस्क
(फोटो: IANS)

advertisement

सैन फ्रांसिस्को, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ट्विटर ने एलन मस्क को इसे खरीदने से रोकने के लिए पॉयजन पिल की रणनीति अपनाई है, वहीं दूसरी तरफ टेस्ला के सीईओ कथित तौर पर उन निवेशकों से बात कर रहे हैं जो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हासिल करने पर उनके साथ साझेदारी कर सकते हैं।

द न्यूयॉर्क पोस्ट में सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट के अनुसार, एक नई योजना की घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है, जिसमें साझेदार शामिल हैं।

यह मस्क का प्लान बी भी हो सकता है, जैसा कि उन्होंने इस सप्ताह एक टेड टॉक शो के दौरान लगभग 43 बिलियन डॉलर में ट्विटर का 100 प्रतिशत शेयर हासिल करने का उल्लेख किया था।

रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात कहा गया, मस्क निजी-इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स में शामिल हो सकते हैं, जो 2018 में उनके साथ सह-निवेश करने की योजना बना रहे थे।

सिल्वर लेक के सह-सीईओ एगॉन डरबन ट्विटर बोर्ड के सदस्य हैं।

सिल्वर लेक ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

ट्विटर के निदेशक मंडल ने मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के एक अवांछित, गैर-बाध्यकारी प्रस्ताव के बाद सर्वसम्मति से एक सीमित अवधि के शेयरधारक अधिकार योजना को अपनाया है।

अधिकार योजना या पॉयजन पिल रणनीति का उपयोग एक संभावित शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण को रोकने या हतोत्साहित करने के लिए एक फर्म द्वारा किया जाता है। यह मौजूदा शेयरधारकों को छूट पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का अधिकार देता है, जिससे एक नई और शत्रुतापूर्ण पार्टी के स्वामित्व हित को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, लेकिन यह अन्य संस्थाओं या लोगों को कंपनी के 15 प्रतिशत तक के अपने शेयर हासिल करने से नहीं रोक सकती है।

9.2 फीसदी हिस्सेदारी के साथ मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं।

एसेट मैनेजमेंट फर्म वैनगार्ड ग्रुप ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि उसके फंड्स की अब ट्विटर में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी है जो इसे सबसे बड़ा शेयरधारक बनाता है।

--आईएएनएस

एसकेके/आरएचए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2022,12:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT