advertisement
मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड को बड़ा झटका देते हुए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) व बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने सोमवार को नियमों का पालन नहीं करने को लेकर ब्रोकिंग कंपनी पर रोक लगा दिया।
एनएसई ने कार्वी को पूंजी बाजार, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ), करेंसी डेरिवेटिव, ऋण, म्यूचुअल फंड सर्विस सिस्टम (एमएफएसएस) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी।
बीएसई ने कार्वी के ट्रेडिंग टर्मिनल को इक्विटी और डेट सेगमेंट को निष्क्रिय कर दिया है और उसे इक्विटी डेरिवेट्व्सि, करेंसी डेरिवेट्व्सि व कमोडिटी सेगमेंट में 'आरआरएम' (रिस्क रिडक्शन मोड) में डाल दिया है।
कार्वी का जिक्र करते हुए एनएसई के सर्कुलर में कहा गया, "नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 02 दिसंबर, 2019 से एक्सचेंज के विनियामक प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण कार्वी को निलंबित कर दिया है।"
यह घटनाक्रम सेबी के बीते महीने के आदेश के मद्देनजर आया है, जिसने पाया था ब्रोकरेज कंपनी ने क्लाइंट की सिक्योरिटीज का दुरुपयोग किया और इसका दूसरे उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)