advertisement
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे का गुरुवार सुबह निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका देहांत हुआ. उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन दुख जताया. पीएम ने बताया कि बुधवार शाम तक वह अनिल दवे के साथ पर्यावरण से जुड़े प्रमुख नीतिगत मामलों पर चर्चा कर रहे थे.
अनिल माधव दवे का जन्म 6 जुलाई, 1956 को हुआ था. वह उज्जैन शहर के बड़नगर के रहने वाले थे. वह शुरुआत से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे. वह साल 2009 से राज्यसभा के सदस्य थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)