Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एसएसपी का बेटा बताकर ऑनलाइन ठगी करने वाला छात्र गिरफ्तार

एसएसपी का बेटा बताकर ऑनलाइन ठगी करने वाला छात्र गिरफ्तार

भाषा
न्यूज
Updated:
i
null
null

advertisement

बदायूं (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) खुद को बदायूं के एसएसपी का बेटा बताकर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर टाउन के एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के थाना खडगपुर टाउन के यूनिक कुमार ने 17 अक्टूबर को आईफोन/आईपैड की बुकिंग के नाम पर 26000 रुपए ठगी करने का मामला दर्ज कराया था।

यूनिक कुमार के अनुसार ठगी करने वाला युवक स्वयं को बदायूं के एसएसपी का बेटा बता रहा था। यूनिक कुमार ने एसएसपी बदायूं से सम्पर्क करके पूरी जानकारी साझा की जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वाट/सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए ठग को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की जांच में बदायूं जिले के सदर कोतवाली के मोहल्ला जोगीपुरा का रहने वाला स्वेतांग शर्मा राजकुमार गोयल राजनगर एक्सटेंशन, जिला गाजियाबाद से बीफार्मा तृतीय वर्ष की पढाई कर रहा है। ठगी करने वाला आरोपी स्वेतांग शर्मा ने पहले भी फेक ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईफोन/आईपैड आदि की बुकिंग संबंधी संदेश भेजकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। एसएसपी ने बताया कि युवक अपने आपको मेरा बेटा बताकर ठगी करता था।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jun 2019,03:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT