Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ESPN ने शीर्ष कमेंटेटरों को वेतन में कटौती स्वीकार करने को कहा

ESPN ने शीर्ष कमेंटेटरों को वेतन में कटौती स्वीकार करने को कहा

ईएसपीएन ने शीर्ष कमेंटेटरों को वेतन में कटौती स्वीकार करने को कहा

भाषा
न्यूज
Published:
अगले तीन महीने में 15 प्रतिशत की कटौती
i
अगले तीन महीने में 15 प्रतिशत की कटौती
(फोटो: ट्विटर/ESPN)

advertisement

ब्रिस्टल (अमेरिका), 15 अप्रैल (एपी) दुनिया के चोटी के प्रसारणकर्ताओं में शामिल ईएसपीएन ने अपने कुछ शीर्ष कमेंटेटरों को कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले तीन महीने में 15 प्रतिशत की कटौती के साथ वेतन लेने को कहा है।

ईएसपीएन के प्रवक्ता जोश क्रुलेविट्ज ने बयान में कहा, ‘‘हम अपने लगभग 100 कमेंटरों से कह रहे हैं कि वह हमारे शीर्ष अधिकारियों के साथ मिलकर वेतन में अस्थाई कटौती को स्वीकार करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण समय है और हम सभी एकजुट हैं।’’

यह वेतन में कटौती स्वैच्छिक होगी और ईएसपीएन के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कमेंटेटरों पर लागू होगी।

ईएसपीएन का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वाल्ट डिज्नी कोर्प ने खर्चे में कटौती के लिए जो कदम उठाए हैं उसके सहत शीर्ष अधिकारियों के वेतन में 20 से 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT