Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर ओडिशा ने 'उड़ान' के तहत छत्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश से जोड़ा

एयर ओडिशा ने 'उड़ान' के तहत छत्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश से जोड़ा

एयर ओडिशा ने 'उड़ान' के तहत छत्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश से जोड़ा

IANS
न्यूज
Published:
एयर ओडिशा ने
i
एयर ओडिशा ने
null

advertisement

रायपुर/विशाखापटनम, 14 जून (आईएएनएस)| एयर ओडिशा ने 'उड़ान' (उड़े देश का आम आदमी) योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में अपने सफर की शुरुआत करते हुए प्रदेश से उड़ान भरने वाले विमानों को आंध्रप्रदेश में विशाखापटनम से जोड़ दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भिलाई से लाइव वीडियो के माध्यम से जगदलपुर, रायपुर और विशानापटनम की एयर ओडिशा की नई विमान सेवा का उद्घाटन किया। इस विमान सेवा की शुरुआत से अब यात्री महज 40 मिनट में 1,670 रुपये खर्च कर रायपुर से जगदलपुर पहुंच सकेंगे। सड़क मार्ग से रायपुर से जगदलपुर की दूरी 288 किमी है, जिसे ट्रेन से तय करने में 15 घंटे लगते हैं। सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में छह से सात घंटे लगते हैं।

जगदलपुर एयरपोर्ट का निर्माण 40 करोड़ रुपये में किया गया है, जिसका वहन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किया है। 'उड़ान' परियोजना के तहत ओडिशा में जगदलपुर के अलावा भविष्य में अंबिकापुर, बिलासपुर और रायगढ़ को भी जोड़ने की योजना है।

एयर ओडिशा के निदेशक और जीएसईसी के कार्यकारी निदेशक शैशव शाह ने कहा, 'उड़ान' स्कीम एक सर्वश्रेष्ठ योजना है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देगी, जहां एक आम आदमी भी उड़ान योजना के तहत सस्ते किरायों का लाभ लेते हुए सुविधाजनक ढंग से विमान में सफर कर सकेगा।

एयर ओडिशा ने कहा, पिछले 16 महीनों में अब तक ऐसे 16 हवाई अड्डों को कमर्शियल फ्लाइट से जोड़ा जा चुका है, जहां से विमान सेवाओं का संचालन नहीं हो रहा था। जगदलपुर ऐसा 17वां एयरपोर्ट होगा। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि मात्र 2,500 रुपये में 500 किमी की दूरी विमान से तय की जा सकेगी। इतने किराए में वायुयान की एक घंटे की उड़ान और हेलिकॉप्टर की आधे घंटे की योजना आरसीएस स्कीम से सुनिश्चित की गई है।

शाह ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का मकसद विमान सेवा को आम आदमी के बजट में लाना, पर्यटन को बढ़ावा देना, रोजगार बढ़ाना और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। उड़ान स्कीम उन एयरपोर्टों में नई जिंदगी फूंकेगी, जहां से बहुत कम फ्लाइट्स उड़ान भर पा रही है या जहां से अभी विमानों के लिए उड़ान भरना संभव नहीं है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT