Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi : फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़, 250 से ज्यादा ठगी करने वाले 7 गिरफ्तार

Delhi : फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़, 250 से ज्यादा ठगी करने वाले 7 गिरफ्तार

पुलिस ने जाल बिछाकर भीकाजी कामा पैलेस स्थित तथाकथित जॉब कंसल्टेंसी कार्यालय में छापेमारी की

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का भंडाफोड़ किया है और 250 उम्मीदवारों से करीब 23 लाख रुपये कथित तौर पर ठगने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पांच महिलाओं समेत सात आरोपियों की पहचान करण कुमार (24), रोहित कश्यप (21), स्वीटी शर्मा (46), यास्मीन (25), आंचल (19), प्रीति (21) और मुस्कान सिंह (19) के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मुस्कान नाम के एक महिला ने फोन के माध्यम से उससे संपर्क किया था, जिसने कहा था कि वह शाइन डॉट कॉम से है।

डीसीपी ने कहा, फिर, उसने उसे साक्षात्कार के लिए भीकाजी कामा पैलेस में जॉब कंसल्टेंसी का दौरा करने के लिए कहा और उन्होंने गूगल पे के माध्यम से उससे 3,500 रुपये और 8,500 रुपये का पंजीकरण शुल्क लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता को सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज द्वारा एक नियुक्ति पत्र अन्य निजी कंपनियों के नाम जारी किया गया। लेकिन वे जाली थे और उन्हें कोई नौकरी नहीं दी गई थी।

तदनुसार, शिकायत के आधार पर, पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

जांच के दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर भीकाजी कामा पैलेस स्थित तथाकथित जॉब कंसल्टेंसी कार्यालय में छापेमारी की।

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पता चला कि सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था।

छापेमारी के दौरान सनशाइन एचआर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से 16 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, कई रजिस्टर और जाली नियुक्ति पत्र पैड बरामद किए गए और सात लोगों को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने 250 से अधिक नौकरी चाहने वालों को पंजीकरण शुल्क के रूप में लगभग 23 लाख रुपये की ठगी की।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT