Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FasTag: गाड़ी के फास्टैग में 31 जनवरी से पहले करा लें यह जरूरी काम नहीं तो बंद होगी सर्विस

FasTag: गाड़ी के फास्टैग में 31 जनवरी से पहले करा लें यह जरूरी काम नहीं तो बंद होगी सर्विस

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक निर्देश जारी कर फास्टैग के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>FasTag: फास्टैग को लेकर 31 जनवरी से पहले करा लें जरूरी काम वरना बंद हो जाएगी सर्विस</p></div>
i

FasTag: फास्टैग को लेकर 31 जनवरी से पहले करा लें जरूरी काम वरना बंद हो जाएगी सर्विस

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग (FasTag) लगा है तो आपके लिए एक बेहद जरूरी अपडेट है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक निर्देश जारी किया है और कहा है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग का केवाईसी (KYC) कराना होगा नहीं तो वो इनएक्टिव हो जाएगा. आइए आपको पूरी डिटेल बताते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार, 15 जनवरी को कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक टोल की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नया फैसला लिया गया है जिसके तहत फास्ट टैग का केवाईसी यानी नो यॉर कस्टमर (Know Your Customer) कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

निर्देश के अनुसार अगर आप 31 जनवरी की डेडलाइन से पहले अपने फास्टैग का केवाईसी नहीं कराएंगे तो आपके फास्टैग को इनएक्टिव यानी बैंक द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद आप टोल पर फास्टैग की मदद से टोल टैक्स नहीं दे पाएंगे.

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश का उल्लंघन करते हुए एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किए जाने और केवाईसी के बिना फास्टैग जारी किए जाने के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद एनएचएआई ने यह नई पहल शुरू की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनएचएआई का निर्देश 'एक वाहन, एक फास्टैग' के तहत जारी किया गया है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग का उपयोग करना या किसी विशेष वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने को लेकर लोगों के व्यवहार को हतोत्साहित करना है.

टोल रोड पर किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए फास्टैग का इस्तेमाल करने वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके फास्टैग का केवाईसी पूरा हो गया है. एनएचएआई के बयान में कहा गया है कि केवल नवीनतम फास्टैग खाता ही एक्टिव रहेगा.

बयान में यह भी बताया गया कि फास्टैग को कभी-कभी जानबूझकर वाहन की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया जाता है, इसकी वजह से टोल प्लाजा पर बिना वजह देरी और असुविधा होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT