Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fighter: दीपिका-ऋतिक रोशन के विदेशी फैंस को झटका, 'फाइटर' मिडिल ईस्ट में बैन

Fighter: दीपिका-ऋतिक रोशन के विदेशी फैंस को झटका, 'फाइटर' मिडिल ईस्ट में बैन

Fighter: देशभक्ति की जज्बा से भरपूर फिल्म 'फाइटर' भारतीय सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Fighter: ऋतिक-दीपिका की फिल्म "फाइटर" की रिलीज पर लटकी तलवार, इन देशों में नहीं होगी रिलीज</p></div>
i

Fighter: ऋतिक-दीपिका की फिल्म "फाइटर" की रिलीज पर लटकी तलवार, इन देशों में नहीं होगी रिलीज

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

देशभक्ति की जज्बे से भरपूर फिल्म 'फाइटर (Fighter)' भारतीय सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होगी. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी वाले इस फिल्म के टीजर को दर्शकों से खुब प्यार देखने को मिल रहा है. जो लोग देश से बाहर रहते हैं और फिल्म 'फाइटर' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, उनके लिए बुरी खबर है. फिल्म व्यवसाय के जानकार और निर्माता गिरीश जौहर (Girish Johar) के अनुसार, फाइटर को अभी तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को छोड़कर सभी खाड़ी देशों में रिलीज करने से इनकार कर दिया गया है.

फिल्म निर्माता गिरीश ने ट्वीट किया, “एक झटके में, फिल्म फाइटर को "मध्य पूर्व क्षेत्रों"  (Middle East region) के सिनेमाघरों में रिलीज से आधिकारिक तौर पर बैन कर दिया गया. केवल यूएई (UAE) में PG15 वर्गीकरण के साथ फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज होगा!” (PG15 यानी 15 साल से कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता या गार्जियन के बिना परमिशन से फिल्म नहीं देख पाएंगे) हालांकि, बैन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइटर टीम के एक करीबी सूत्र ने भी यूएई (UAE) को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज नहीं होने की संबंध में अपडेट की पुष्टि की. निर्माताओं ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

फिल्म फाइटर

फिल्म फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इसमें मुख्य किरदार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर निभा रहे हैं. इसके साथ ही करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी इस फिल्म के एक्टिंग की है. इस फिल्म के 3 मिनट 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में कई दमदार हवाई एक्शन सीन देखने को मिली है. इसके अलावा दोस्ती और देशभक्ति का जज्बा भी नजर आया है. फिल्म की कहानी देश पर हुए एक टेररिस्ट अटैक से जुड़ी हुई है, जिसका बदला एयर फोर्स फाइटर्स लेते हैं.

फिल्म फाइटर का निर्माण वायाकॉम 18 स्टूडियोज (Viacom18 Studios) ने मार्फ्लिक्स पिक्चर्स (Marflix Pictures )के सहयोग से किया गया है. इस फिल्म को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में पेश किया गया है.

नये साल के शुरुआत में फिल्म फाइटर के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कहते हैं , “ममता (सिद्धार्थ की पत्नी) और मैंने फाइटर के साथ हमारी फिल्म कंपनी मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की शुरुआत की. यह एक ऐसी फिल्म जो हमारे लिए कई मायनों में महत्वाकांक्षी है. फिल्म फाइटर हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म ही नहीं उससे कहीं अधिक है और हमने इसे सब कुछ दे दिया है. 2024 की शुरुआत फिर से उसी घबराहट और चिंता के एहसास के साथ हो रही है. उम्मीद है कि आप लोग फाइटर को वही प्यार देंगे जो आपने पठान को दिया था. नया साल मुबारक हो दोस्तों! फिल्मों में देखें!! 25 जनवरी को.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT