advertisement
62वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की घोषणा 14 जनवरी को देर रात कर दी गई है. अवॉर्ड्स में 'दंगल' का जलवा बरकरार रहा है.
दंगल को बेस्ट फिल्म घोषित किया गया. ‘दंगल’ के लिए आमिर खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है. फिल्म ने कुल तीन अवार्ड जीते हैं.
आमिर खान ने ‘दंगल’ में पहलवान महावीर फोगाट की भूमिका निभाई थी, जो अपनी बेटियों को पहलवानी में गोल्ड जिताने के लिए आतुर रहता है. दंगल के डॉयरेक्टर नितेश तिवारी को भी बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड मिला.
वहीं बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट को मिला है. इसमें उन्होंने एक बिहारी प्रवासी का रोल निभाया था, जो ड्रग्स के धंधे में फंस जाता है. उन्हें ‘डियर जिंदगी’ और ‘उड़ता पंजाब’ के लिए नॉमिनेट किया गया था.
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड फिल्म ‘अलीगढ़’ के लिए मनोज वाजपेई को मिला. वहीं ‘नीरजा’ के लिए सोनम कपूर को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला.
बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड ‘उड़ता पंजाब’ के लिए दिलजीत दोसांझ को मिला. वहीं इस कैटेगरी में फीमेल अवार्ड ‘साला खड़ूस’ के लिए रितिका सिंह को मिला.
बेस्ट डेब्यू डॉयरेक्टर का अवार्ड ‘निल बट्टे सन्नाटा’ के लिए अश्विनी तिवारी अय्यर को मिला.
फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक एल्बम का खिताब ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को मिला. वहीं अमिताभ भट्टाचार्य को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने चन्ना मेरेया के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला. अरिजीत सिंह को 'ऐ दिल है मुश्किल' गाने के लिए बेस्ट सिंगर मेल के खिताब से नवाजा गया.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवॉर्ड ‘सुल्तान’ फिल्म के गाने जग घूमया के लिए नेहा भसीन को मिला.
शार्ट फिल्म कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘तांडव’ के लिए मनोज वाजपेई को मिला. वहीं फीमेल कैटेगरी में टिस्का चोपड़ा को ‘चटनी’ के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवार्ड मिला.
बेस्ट शार्ट फिल्म (फिक्शन) का अवॉर्ड ‘चटनी’ को मिला, वहीं बेस्ट शार्ट फिल्म पीप्लस चॉइस का अवॉर्ड खामखा को मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)