advertisement
अरूण जेटली ने रविवार को नए साल के संदेश में नोटबंदी को सफल कदम बताया है. उन्होंने कहा डिमॉनेटाइजेशन सही प्रकार से लागू किया गया है. साथ ही रिमॉनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी अच्छी तरह चल रही है. उनके मुताबिक पूरे देश ने डिमॉनेटाइजेशन में साथ दिया है.
वित्तमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत 2017 में सबसे तेज विकास करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में रहेगा. उनके मुताबिक इस साल जीएसटी लागू होने और डिजिटाइजेशन से अर्थव्यवस्था के विकास में तेजी आएगी.
जेटली ने 2016 को सफल साल बताते हुए कहा कि इस साल मंहगाई काबू में रही है. उनके मुताबिक मंहगाई काबू रहने का असर ब्याज दरों में दिखाई दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)