advertisement
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मानेसर में आग लगने की खबर है. मानेसकर के सेक्टर-8 की एक फैक्ट्री में आग लगी है. फायरब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. राहत-बचाव का काम जारी है.
बता दें कि 8 दिसंबर को ही दिल्ली के रानी झांसी रोड पर चार मंजिला फैक्ट्री में रविवार सुबह लगी भीषण आग में 43 लोग मारे गए. 150 दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया और 63 लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला. आग हादसे का शिकार हुई बहुमंजिला इमारत के पास दमकल विभाग की मंजूरी नहीं थी. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ गैरइरादन हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल मालिक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी है.
पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैरइरादन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)