Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का पहला वीडियो वायरल

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद का पहला वीडियो वायरल

मठ के कर्मचारी सर्वेश द्विवेदी ने बताया है कि उन्होंने ही फांसी का फंदा काटा था.

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महंत नरेंद्र गिरि</p></div>
i

महंत नरेंद्र गिरि

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत के बाद का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें फांसी के फंदे से नीचे उतारकर फर्श पर लिटाया गया है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सबसे पहले आईजी रेंज प्रयागराज के पी सिंह मौके पर पहुंचे हैं और वह उनकी बॉडी को उतारने वाले लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं.

लड़के उन्हें वीडियो में बता रहे हैं कि फंदे पर लटका देखकर वे घबरा गए और उन्होंने रस्सी का फंदा काटकर नीचे उतारा कि हो सकता है कि उनकी सांसें चल रही हों.

मठ के कर्मचारी सर्वेश द्विवेदी ने बताया है कि उन्होंने ही फांसी का फंदा काटा था.

तीन चार दिन पहले महंत नरेंद्र गिरि ने नायलान की रस्सी कपड़े सुखाने के लिए मंगाई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमरे में पंखा चलने को लेकर सर्वेश द्विवेदी का कहना है कि भीड़ में किसी का हाथ स्विच पर लगा हो और पंखा चल हो गया. जानबूझकर किसी ने पंखा नहीं चलाया होगा. हालांकि इस वीडियो को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

आखिर जब सब लोग घबराए हुए थे तो यह वीडियो किसने बनाया. क्या यह वीडियो सही है या फिर इसमें कुछ एडिट किया गया है. पंखा किसने चलाया. शव को क्यों बगैर पुलिस की आये नीचे उतारा गया. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसे तमाम कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब अब सीबीआई को तलाशने होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2021,12:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT