advertisement
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की मौत के बाद का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें फांसी के फंदे से नीचे उतारकर फर्श पर लिटाया गया है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सबसे पहले आईजी रेंज प्रयागराज के पी सिंह मौके पर पहुंचे हैं और वह उनकी बॉडी को उतारने वाले लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं.
लड़के उन्हें वीडियो में बता रहे हैं कि फंदे पर लटका देखकर वे घबरा गए और उन्होंने रस्सी का फंदा काटकर नीचे उतारा कि हो सकता है कि उनकी सांसें चल रही हों.
मठ के कर्मचारी सर्वेश द्विवेदी ने बताया है कि उन्होंने ही फांसी का फंदा काटा था.
कमरे में पंखा चलने को लेकर सर्वेश द्विवेदी का कहना है कि भीड़ में किसी का हाथ स्विच पर लगा हो और पंखा चल हो गया. जानबूझकर किसी ने पंखा नहीं चलाया होगा. हालांकि इस वीडियो को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आखिर जब सब लोग घबराए हुए थे तो यह वीडियो किसने बनाया. क्या यह वीडियो सही है या फिर इसमें कुछ एडिट किया गया है. पंखा किसने चलाया. शव को क्यों बगैर पुलिस की आये नीचे उतारा गया. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसे तमाम कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब अब सीबीआई को तलाशने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)