advertisement
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल के छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों के समूह पर गोलीबारी की, जिसमें पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. छठे घायल मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सूत्रों ने कहा कि इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
भी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बताए जा रहे हैं. हमले वाली जगह पर फिलहाल आर्मी और पुलिस पहुंच चुकी है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूरोपियन यूनियन के 23 सांसद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर श्रीनगर में हैं. पांच अगस्त को आर्टिकल-370 के हटने के बाद कश्मीर का दौरा करने वाला यह पहला विदेशी प्रतिनिधिमंडल है.
प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल में पहुंचा. इसके बाद उन्हें बादामी बाग में सेना के 15-कोर मुख्यालय में ले जाया गया, जहां सेना के शीर्ष कमांडरों ने उन्हें कश्मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इस प्रतिनिधिमंडल की आलोचना की जा रही है, क्योंकि यह सामने आया है कि इनमें से कई सदस्य इटली, फ्रांस और जर्मनी में दक्षिणपंथी पार्टियों से ताल्लुक रखते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)