लोकसभा में GST से जुड़े 4 बिल पेश, चर्चा शुरू
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बुधवार को चार जीएसटी विधेयक चर्चा के लिए पेश किए.
Published:
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बुधवार को जीएसटी से जुड़े 4 विधेयक पेश किए. सदन में इन विधेयकों पर बहस और चर्चा हो रही है.
ये चार विधेयक इस प्रकार हैं:
- केन्द्रीय वस्तु और सेवाकर विधेयक 2017
- एकीकृत वस्तु और सेवाकर विधेयक 2017
- संघ शासित प्रदेश वस्तु और सेवाकर विधेयक 2017
- वस्तु व सेवाकर (राज्यों को मुआवजा) विधेयक 2017
वित्तमंत्री ने लोकसभा में चर्चा शुरू की और कहा:
- जीएसटी पर बिल तैयार हो गए हैं.
- अभी तक कुछ टैक्स लगाने का अधिकार केंद्र को था, कुछ का राज्य को, अब पूरे देश में एक टैक्स प्रणाली होगी.
- संसद को और राज्यों की विधानसभा को भी जीएसटी पर टैक्स लगाने का अधिकार होगा. जीएसटी काउंसिल में 32 राज्यों के प्रतिनिधि हैं.
- अधिकारों का दुरुपयोग न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा.
- संविधान संसोधन के तहत जीएसटी में पांच साल में किसी राज्य को घाटा होगा, तो उसकी व्यवस्था की जाएगी.
ADVERTISEMENTADVERTISEMENT(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)