Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 Summit: दिल्ली में पाबंदी के 3 दिन, कौन सा रास्ता बंद, कहां नहीं रुकेगी मेट्रो

G20 Summit: दिल्ली में पाबंदी के 3 दिन, कौन सा रास्ता बंद, कहां नहीं रुकेगी मेट्रो

भारत की राजधानी नई दिल्ली में हो रहे G20 शिखर सम्मलेन के आयोजन के लिए दुनिया के कई देशों के नेता भारत पहुंच गए हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>G20 Summit Delhi</p></div>
i

G20 Summit Delhi

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

भारत की राजधानी नई दिल्ली में हो रहे G20 शिखर सम्मलेन के आयोजन के लिए दुनिया के कई देशों के नेता भारत पहुंच गए हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में पाबंदिया लगाई हैं.

हालांकि दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा है कि लॉकडाउन जैसी स्थिति बिलकुल नहीं है. केवल जी20 के लिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ चीजों की अनुमति है, वहीं कुछ चीजों के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं.

G20 समिट के दौरान दिल्ली में क्या-क्या बंद रहेगा?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

नई दिल्ली में रेस्टोरेंट, होटल, मॉल और सारी दुकानें शुक्रवार, 8 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर तक बंद रहेंगी. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि तीन दिन के लिए नई दिल्ली नगर निगम इलाके में सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी.

दिल्ली के पर्यटन स्थलों को भी बंद रखा गया है.

G20 सम्मेलन का दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पर कितना असर रहेगा?

नई दिल्ली में शनिवार, 9 सितंबर से सुबह 5 बजे टैक्सी नहीं मिल पाएगी. नई दिल्ली इलाका वो है जो प्रगति मैदान के आसपास का इलाका है, जैसे खान मार्केट, कनॉट प्लेस, लुटियंस दिल्ली.

इंटरस्टेट बसें, लोकल सीटी बसें और सामान ले जाने वाली गाड़ियों (Goods Carrier) को गुरुवार, 7 सितंबर की मध्यरात्रि से रविवार, 10 सितंबर तक नीचे दिए गए मार्गों पर गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी:

  • मथुरा रोड (आश्रम चौक तक)

  • भैरों रोड

  • पुराना किला रोड

  • प्रगति मैदान टनल

दिल्ली पुलिस ने कहा, "नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकार क्षेत्र के बाहर, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (एनएच-48) को छोड़कर, हर जगह ट्रैफिक सामान्य ही रहेगा."

क्या मेट्रो चालू रहेगी?

जी20 बैठक के कारण मेट्रो प्रभावित नहीं होगी, मेट्रो का केवल सुप्रीम कोर्ट स्टेशन बंद रहेगा, बाकी हर जगह मेट्रो चलेगी.

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, "वीआईपी लोगों के आने-जाने पर और सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण कुछ स्टेशनों पर 10-15 मिनट के लिए गेट बंद हो सकते हैं."

उन्होंने आगे कहा कि, "जी20 बैठक के दौरान यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करना चाहिए क्योंकि दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या जोमैटो या स्विगी से खाना ऑर्डर कर सकेंगे?

जौमेटो, स्विगी और हर ई कॉमर्स सर्विस बंद रहेगी. ये पाबंदी 8 से 10 सितंबर तक लागू रहेगी. दिल्ली पुलिस ने सभी नई दिल्ली इलाके में सभी ऑनलाइन डिलीवरी करने वालों के लिए तीन दिन तक सर्विस बंद कर दी है.

ये सर्विस नई दिल्ली इलाके में बंद रहेंगी जैसे, करोल बाग, खान मार्केट, चांदनी चौक, सिविल लाइंस, सरोजिनी नगर और रोहिणी समेत कुछ इलाकों में बंद रहेंगी.

हालांकि दवाइयों और जरूरत के सामान की डिलीवरी हो सकेगी.

प्रतिबंधों के दौरान कौन सी दुकाने या सेवाएं जारी रहेंगी?

नई दिल्ली की सभी दवाइयों की दुकान, किराणा, दूध डेरी, फल-सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी.

इस दौरान एटीएम भी खुले रहेंगे.

नई दिल्ली (पाबांदियों वाला इलाके) में किसे घूमने की अनुमति है?

  • सरकारी कर्मचारी

  • मीडिया कर्मचारी

  • मेडिकल से जुड़े कर्मचारी

  • स्थानीय निवासी (प्रामाणिक)

  • वो पर्यटक जिनकी पहले से ही पाबंदी वाले इलाके के होटल में बुकिंग हो

  • हाउसकीपींग, केटरिंग, कचरा उठाने वाली गाड़ियों को अनुमति रहेगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT