advertisement
Gandhinagar Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: गांधीनगर (Gandhinagar) लोकसभा सीट से अमित शाह (बीजेपी) (Amit Shah (BJP)), सोनल रमणभाई पटेल (कांग्रेस) (Sonal Ramanbhai Patel (Congress)) उम्मीदवार थे, जहां अमित शाह ने गांधीनगर से जीत हासिल की.
गांधीनगर (Gandhinagar) लोकसभा सीट पर 7 May को Phase 3 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से अमित शाह (Amit Shah) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के डॉ. सी. जे. चावड़ा (Dr. C. J. Chavda) को हराया था. गांधीनगर (Gandhinagar) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के एल.के.आडवाणी (L.K.Advani) ने कांग्रेस (Congress) के किरितभाई इश्वरभाई पटेल (Kiritbhai Ishvarbhai Patel) को हराया था.
गांधीनगर (Gandhinagar) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला अमित शाह (बीजेपी) (Amit Shah (BJP)), सोनल रमणभाई पटेल (कांग्रेस) (Sonal Ramanbhai Patel (Congress)) के बीच था, जहां जहां अमित शाह ने गांधीनगर से जीत हासिल की.
गांधीनगर (Gandhinagar) लोकसभा सीट में गांधीनगर उत्तर, कलोल, साणंद, घाटलोदिया, वेजलपुर, नारणपुरा, साबरमती विधानसभा सीटें आती हैं.
गांधीनगर (Gandhinagar) लोकसभा सीट गुजरात (Gujarat) की लोकसभा सीटों में से एक है.
गांधीनगर लोकसभा सीट से BJP के अमित शाह ने 744716 वोटों से जीत दर्ज की, अमित शाह को 1010972 कुल वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस के सोनल रमणभाई पटेल को 266256 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
गांधीनगर से अमित शाह को 1010972 वोट मिले हैं. वहीं सोनल रमनभाई पटेल को 266256 वोट मिलें. (5:26 बजे तक के आंकड़ो के मुताबिक)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)