advertisement
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक स्कूल टीचर ने अपनी स्टूडेंट से शादी करने के लिए Gender Affirmation Surgery कराई. सर्जरी के बाद महिला टीचर अब आरव कुंतल हैं. आरव ने कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्पना के लिए ये कदम उठाया. वो भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में Physical Education की शिक्षिका के रूप में तैनात थीं. जहां कल्पना का नामांकन (Enrollment) हुआ था.
सर्जरी के बारे में बात करते हुए आरव कुंतल ने कहा कि वह हमेशा से अपना जेंडर बदलना चाहते थे. आरव ने कहा, "मैं हमेशा अपना सर्जरी करवाना चाहता था. दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी. 2019 और 2021 के बीच आरव सर्जरी करवाई और ये सफल होने के बाद. आरव और कल्पना ने अपने परिवारों के आशीर्वाद से शादी कर ली. जोड़े ने दो दिन पहले ही शादी की थी और दोनों परिवार इस शादी से खुश हैं. कल्पना जो कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं अब अगले साल 2023 में इंटरनेशनल प्रो कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने दुबई जाएंगी.
इंडिया टुडे के इंटरव्यू में कल्पना ने बताया कि कैसे उन्हें स्कूल में प्यार हो गया था.
आरव ने कहा उनका कोई भाई नहीं है परिवार में चार बड़ी बहनें हैं. सर्जरी के बाद आरव को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, सब कुछ ठीक है, लेकिन वर्तमान में नौकरी के कागजात और कागजी कार्रवाई में नाम बदलने और लिंग परिवर्तन में बहुत परेशानी होती है.
आरव के पिता ने कहा, “मेरी पांच लड़कियां थीं और कोई बेटा नहीं था. वो सबसे छोटी है. लड़की होते हुए भी लड़कों की तरह रहती थी. उसकी सभी हरकतें एक लड़के की तरह थीं. अब उसने अपना लिंग बदल लिया है और लड़का बन गई है. मैं बहुत खुश हूं कि आरव खुश है और अब शादीशुदा है.
इनपुट- पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Nov 2022,07:57 PM IST