मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला टीचर को अपनी ही छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर बदलकर की शादी

महिला टीचर को अपनी ही छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर बदलकर की शादी

मीरा नाम की टीचर लिंग बदलकर अपना नाम कुंतल कर लिया है और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कल्पना से शादी की है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्यार के लिए बदला मीरा ने अपना लिंग.</p></div>
i

प्यार के लिए बदला मीरा ने अपना लिंग.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक स्कूल टीचर ने अपनी स्टूडेंट से शादी करने के लिए Gender Affirmation Surgery कराई. सर्जरी के बाद महिला टीचर अब आरव कुंतल हैं. आरव ने कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी कल्पना के लिए ये कदम उठाया. वो भरतपुर के एक सरकारी स्कूल में Physical Education की शिक्षिका के रूप में तैनात थीं. जहां कल्पना का नामांकन (Enrollment) हुआ था.

कल्पना कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं अगले साल जाएंगी दुबई.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

टीचर ने आरव के सफर में साथ थीं कल्पना

सर्जरी के बारे में बात करते हुए आरव कुंतल ने कहा कि वह हमेशा से अपना जेंडर बदलना चाहते थे. आरव ने कहा, "मैं हमेशा अपना सर्जरी करवाना चाहता था. दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी. 2019 और 2021 के बीच आरव सर्जरी करवाई और ये सफल होने के बाद. आरव और कल्पना ने अपने परिवारों के आशीर्वाद से शादी कर ली. जोड़े ने दो दिन पहले ही शादी की थी और दोनों परिवार इस शादी से खुश हैं. कल्पना जो कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं अब अगले साल 2023 में इंटरनेशनल प्रो कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने दुबई जाएंगी.

इंडिया टुडे के इंटरव्यू में कल्पना ने बताया कि कैसे उन्हें स्कूल में प्यार हो गया था.

वो स्कूल में हमारी Physical Education की टीचर थीं. मुझे तब उनसे प्यार हो गया. और तीन साल पहले उन्होंने अपना जेंडर बदला और अब आरव है. दोनों परिवारों की सहमति के बाद हमने शादी कर ली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैं एक लड़का हूं, लड़की नहीं: आरव

आरव ने कहा उनका कोई भाई नहीं है परिवार में चार बड़ी बहनें हैं. सर्जरी के बाद आरव को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उसके बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, सब कुछ ठीक है, लेकिन वर्तमान में नौकरी के कागजात और कागजी कार्रवाई में नाम बदलने और लिंग परिवर्तन में बहुत परेशानी होती है.

मेरी चार बड़ी बहनें हैं, सभी की शादी हो चुकी है. जब मैं एक लड़की था, तो मुझे लगता था कि मैं एक लड़का हूं, लड़की नहीं.
आरव

आरव के पिता ने कहा, “मेरी पांच लड़कियां थीं और कोई बेटा नहीं था. वो सबसे छोटी है. लड़की होते हुए भी लड़कों की तरह रहती थी. उसकी सभी हरकतें एक लड़के की तरह थीं. अब उसने अपना लिंग बदल लिया है और लड़का बन गई है. मैं बहुत खुश हूं कि आरव खुश है और अब शादीशुदा है.

इनपुट- पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Nov 2022,07:57 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT