advertisement
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों से मिलने फ्रांस जा रही हैं जहां दोनों के बीच ब्रेक्जिट और अमेरिका के साथ ही अन्य यूरोपीय मुद्दों पर चर्चा होगी।
बुधवार को दोनों के बीच होने वाली यह बैठक ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के इस बयान के एक दिन बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की 29 मार्च की नियोजित विदाई में विलंब करने के लिए मतदान का मौका मिलेगा।
इस तरह के विलंब के लिए यूरोपीय संघ की मंजूरी जरूरी है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार मर्केल और मैक्रों दोनों फ्रांसीसी जर्मन रक्षा साझेदारी भी लागू करेंगे।
एपी
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)