advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) में 12वीं की छात्रा की आत्महत्या से मौत हो गई है. आरोप है कि एक फूड डिलीवरी बॉय ने इस लड़की से दोस्ती के बाद उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और लड़की को ब्लैकमेल करते हुए वीडियो वायरल कर दिया. फिलहाल बताया गया है कि बदनामी के डर से लड़की ने ऐसा कदम उठाया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
18 साल की लड़की गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली थी. वह दिल्ली के कल्याणपुरी में सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. 19 दिसंबर को शाम को पड़ोसी की सूचना पर लड़की के माता पिता घर पर आए और पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
लड़की के पिता ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस ब्लैकमेलिंग का पता लगा तो उन्होंने आरोपी के घर जाकर आपत्ति जताई लेकिन लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी के पिता ने अपने बेटे का ही पक्ष लेते हुए लड़की के पिता को कथित तौर पर धमकाकर भगा दिया.
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि, सोमवार (19 दिसंबर) रात 9 बजे थाना खोड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की आत्महत्या से मौत हो गई है. इस सूचना पर तत्काल खोड़ा पुलिस ने शव बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)