Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ghaziabad:पार्क में घूम रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग का हमला, चेहरे पर लगे 150 टांके

Ghaziabad:पार्क में घूम रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग का हमला, चेहरे पर लगे 150 टांके

गाजियाबाद नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने कुत्ते मालिक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>पार्क में घूम रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला</p></div>
i

पार्क में घूम रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला

(फोटो: क्विंट)

advertisement

पिटबुल डॉग (Pitbul) के एक और हमले का मामला सामने आया है. गाजियाबाद में पार्क में घूम रहे 11 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग ने अटैक कर दिया. डॉग ने बच्चे के एक कान और दूसरी तरफ के गाल पर काट लिया. बच्चे के चेहरे पर डेढ़ सौ से ज्यादा टांके आए हैं. सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया है.

मामले में पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत की है. वहीं नगर निगम ने कुत्ते के मालिक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. ये मामला बीते शनिवार का है, जिसकी CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आई है.

लड़की से छूटकर कुत्ते ने हमला बोला

मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजयनगर सेक्टर-23 के A-ब्लॉक में सचिन त्यागी परिवार के साथ रहते हैं, उनका 11 साल का बेटा पुष्प त्यागी शनिवार को पार्क में घूम रहा था. वहां पर एक लड़की अपने पालतू पिटबुल डॉग को घुमा रही थी. इस दौरान पिटबुल उस लड़की के हाथ से छूट गया और पुष्प त्यागी पर हमला कर दिया.

हमले में बच्चा जमीन पर गिर गया और पिटबुल ने उसको बुरी तरह नोंच डाला, आसपास के लोगों ने भागकर बच्चे की जान बचाई और दोनों को अलग किया.

घायल बच्चे को घरवाले हॉस्पिटल ले गए, डॉक्टरों ने सर्जरी करने के बाद करीब डेढ़ सौ टांके चेहरे पर लगाए हैं. घरवालों ने इस मामले में यूपी-112 को फोन करके शिकायत भी दर्ज कराई. हालांकि पुलिस स्टेशन में कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं की गई है. फिलहाल बच्चे के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई और घर पर आराम कर रहा है. वह कुछ बोलने या खाने-पीने की स्थिति में भी नहीं है. इस घटना के बाद से वो बुरी तरह डरा हुआ है. सोसाइटी के अन्य लोग भी भयभीत हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्के के पिता बोले- बच्चे सेफ नहीं, खेलने जाएं

बच्चे के पिता सचिन त्यागी ने बताया, 'बेटा पार्क में खेल रहा था. इस दौरान पिटबुल ने बेटे पर अटैक कर दिया. सचिन त्यागी ने कहा-

पिटबुल इतना खतरनाक कुत्ता है कि लखनऊ में एक महिला को खत्म कर चुका है. ये सब देखते हुए अगर लोग फिर भी इतना खतरनाक कुत्ता पाल रहे हैं तो हमारे बच्चे सेफ नहीं हैं. पार्क समाज के लिए नहीं हैं. बच्चे कहां खेलने जाएं, रोड पर जाएंगे तो एक्सीडेंट हो जाएंगे, पार्क में जाएंगे तो कुत्ते काट लेते हैं.

निगम ने लगाया पांच हजार का जुर्माना

इस मामले में गाजियाबाद नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने कुत्ते मालिक सुभाष त्यागी पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. नोटिस में कहा है कि सुभाष त्यागी ने अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT