advertisement
पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने भारत में होने वाले अपने सभी कंसर्ट्स को रद्द करने की घोषणा की है. इनमें दिसंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाला कंसर्ट भी शामिल है.
सीएनएन-आईबीएन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल्ली और लखनऊ में होने वाले कंसर्ट्स को रद कर रहे हैं क्योंकि वह, भारत में राजनीति का विषय बनने की वजह से काफी आहत हैं.
उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के बीच शांति कायम होने तक भारत नहीं आएंगे.
दिल्ली से पहले मुंबई और पुणे में शिवसेना ने अली के कंसर्ट का जोरशोर से विरोध किया था जिसके बाद इस कंसर्ट को रद्द कर दिया गया था.
सोशल मीडिया पर गुलाम अली के इस चौकाने वाले फैसले पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां एक ओर गुलाम अली के प्रशंसकों में हताशा की लहर दौड़ गई है. वहीं गुलाम अली के भारत आगमन का विरोध कर रहे लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं.
गुलाम अली के प्रशंसकों की कुछ प्रतिक्रियाएं
गुलाम अली के भारत आगमन का विरोध करने वाले लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं.
सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित ने कहा कि गुलाम अली ने भारत न आने का फैसला करके बहुत ही उचित निर्णय लिया है. उन्होंने इसके लिए गुलाम अली को शुक्रिया कहा है.
अशोक पंडित आगे कहते हैं कि अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को भी उनके देश के द्वारा भारत के खिलाफ आतंकी कार्रवाई जारी रखने तक भारत नहीं आने का फैसला करना चाहिए. उन्हें भारत को एक एटीएम की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मैंने उन्हें कभी पाकिस्तान के भारत-विरोधी कृत्यों की आलोचना करते नहीं देखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)