Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोवा में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस की अपील पर SC का आदेश

गोवा में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस की अपील पर SC का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस से पूछा, अगर संख्या बल था तो राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए?

अंशुल तिवारी
न्यूज
Updated:
सुप्रीम कोर्ट (फोटोः PTI)
i
सुप्रीम कोर्ट (फोटोः PTI)
null

advertisement

गोवा में बीजेपी के सरकार बनाने और सीएम के तौर पर मनोहर पर्रिकर के शपथ लेने को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कांग्रेस को फटकार लगाई. कोर्ट ने कांग्रेस को कहा कि अगर उनके पास संख्या बल था तो वह सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए?

16 मार्च को होगा फ्लोर टेस्ट

गोवा में सरकार बनाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्‍द से जल्‍द शक्ति प‍रीक्षण कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 16 मार्च को फ्लोर टेस्‍ट कराने को कहा है. सरकार की ओर से कहा गया था कि गुरुवार(16 मार्च) से पहले फ्लोर टेस्‍ट नहीं कराया जा सकता. इससे पहले कोर्ट ने बीजेपी से कहा है कि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित करे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “अगर आप पहले गवर्नर के पास अपने संख्याबल के साथ जाते और फिर सुप्रीम कोर्ट आते तो हमारे लिए फैसला लेना आसान होता.”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आपके पास संख्याबल था तो आपको पहले गवर्नर के पास जाना चाहिए था.

कांग्रेस का क्या है तर्क?

सरकार बनाने को लेकर छिड़ी आपसी खींचतान के बीच कांग्रेस का कहना है कि उनकी पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. लिहाजा सरकार बनाने का मौका उन्हें मिलना चाहिए. कांग्रेस ने यह भी साफ किया कि अगर बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया जाता है तो इससे विधायकों की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2017,11:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT