Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोदरेज इंटीरियो लेकर आया पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस

गोदरेज इंटीरियो लेकर आया पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस

गोदरेज इंटीरियो लेकर आया पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस

IANS
न्यूज
Published:
गोदरेज इंटीरियो लेकर आया पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस
i
गोदरेज इंटीरियो लेकर आया पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस
null

advertisement

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली इन दिनों नींद की कमी से बेहाल है। एक शोध से पता चला है कि 51 प्रतिशत से अधिक दिल्लीवासी मध्यरात्रि के बाद सोते हैं और लगभग 35 प्रतिशत प्रतिदिन छह घंटे से कम नींद लेते हैं। गोदरेज इंटीरियो द्वारा 'स्लीप/10' स्टडी अभियान के तहत मेट्रो शहरों में रहने वाले 8,000 भारतीयों को लेकर किए गए अध्ययन के अनुसार यह देर रात तक जगने की खतरनाक प्रवृत्ति केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देश भर का यही हाल है।

गोदरेज इंटीरियो ने अच्छी नींद के लिए देशवासियों को आरामदायक मेट्रेस का तोहफा दिया है। नियम से पूरी नींद लेने की हिमायती अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अदिति चैहान ने इस मेट्रेस को लॉन्च करते हुए बताया कि एक एथलीट के जीवन में नींद की महत्वपूर्ण भूमिका है, एक अच्छी नींद वाली दिनचर्या से खुद उनके खेल जीवन की सफलता में बड़ी मदद मिली है।

गोदरेज इंटीरियो ने साइंटिफिक और एर्गोनॉमिकली रूप से विकसित मेट्रेस की श्रेणी में बहुत मजबूत कदम उठाया है। पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आपके सोने वाली शारीरिक मुद्रा के अनुसार अनुकूलित हो जाता है। यह तीन तरह की बॉडी- लीन (40-60 किलो), मीडियम (50-90 किलो) और हाई बिल्ट (80-100 किलो) के लिए उपयुक्त तीन प्रकारों में आता है।

स्लीप एट 10 पहल के माध्यम से, गोदरेज इंटीरियो का मकसद लोगों को यह बताना है कि अच्छी नींद का संबंध केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य से भी है। ब्रांड यह बता रहा है कि अगर आप गद्दों को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो अंतत: इसका असर देश के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रभावित कर सकता है। नई पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस रेंज की कीमत 16,000 से 53,000 रुपए के बीच है।

अदिति चौहान ने कहा, "फुटबॉल एक बहुत चुस्ती-फुर्ती की मांग करने वाला खेल है, जिसमें एकाग्रता और फिटनेस बहुत मायने रखते हैं। एक थके हुए या नींद से हारे हुए शरीर के साथ आप ऐसे खेलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए, पर्याप्त और गुणवत्ता से भरी नींद जरूरी है क्योंकि यह शरीर और मन को तरोताजा करती है, जिससे कोई भी शख्स अपने काम में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाता है।"

गोदरेज इंटीरियो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनिल माथुर ने कहा, "हम हमेशा से मानते आए हैं कि एक अच्छी नींद का बहुत कुछ संबंध सोने वाले गद्दों से भी होता है। यदि गद्दे बेहतर है, तो यह नींद की गुणवत्ता को कई गुणा बढ़ाकर और अधिक आरामदायक नींद प्रदान करता है, गुणात्मक रूप से भी और और मात्रात्मक रूप से भी। इसलिए, हमने अपने स्लीप/10 अभियान के हिस्से के रूप में इस क्रांतिकारी पोश्चर सपोर्ट मेट्रेस को लॉन्च किया है ताकि इस परेशानी को जल्द से जल्द कम किया जा सकें।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT