advertisement
दिल्ली के गोकुलपुरी (Gokalpuri Slums Fire) में बीती रात एक बड़ी घटना घटी. यहां झोंपड़ियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, और करीब 30 घर जलकर खाक हो गए. दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि,
गोकुलपुरी की झुग्गियों में आग रात करीब 1 बजे लगी. आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग पर सुबह 4 बजे तक काबू पा लिया गया लेकिन इसमें 7 जिंदगियां खत्म हो गईं. घटना पर उत्तर पूर्व दिल्ली के एडिशनस DCP ने बताया कि,
आग गोकुलपुरी में पिलर नंबर 12 के पास लगी, हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है. उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं.
सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है की पूरी घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए एवं मृतकों के परिजनों को तुरंत एक 1करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की जाए. घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए और सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)