Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: गोकुलपुरी की झुग्गियों में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई घर जले

दिल्ली: गोकुलपुरी की झुग्गियों में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई घर जले

गोकुलपुरी की झुग्गियों में आग रात करीब 1 बजे लगी.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली: गोकुलपुरी की झुग्गियों में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई घर जले</p></div>
i

दिल्ली: गोकुलपुरी की झुग्गियों में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई घर जले

IANS

advertisement

दिल्ली के गोकुलपुरी (Gokalpuri Slums Fire) में बीती रात एक बड़ी घटना घटी. यहां झोंपड़ियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, और करीब 30 घर जलकर खाक हो गए. दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि,

"गोकुलपुरी इलाके की झोंपड़ियों में कल रात लगी आग में सात लोगों की मौत हो गई. आग पर काबू पा लिया गया, दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए."

रात 1 बजे लगी आग, कारणों का अभी पता नहीं

गोकुलपुरी की झुग्गियों में आग रात करीब 1 बजे लगी. आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग पर सुबह 4 बजे तक काबू पा लिया गया लेकिन इसमें 7 जिंदगियां खत्म हो गईं. घटना पर उत्तर पूर्व दिल्ली के एडिशनस DCP ने बताया कि,

रात 1 बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में आग लग गई. तत्काल सभी बचाव उपकरण के साथ टीमें मौके पर पहुंचीं. हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी. हम लगभग 4 बजे तक आग पर काबू पा सके. 30 झुग्गियां जल गईं और 7 लोगों की जान चली गई.
अतिरिक्त डीसीपी, उत्तर पूर्वी दिल्ली

आग गोकुलपुरी में पिलर नंबर 12 के पास लगी, हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सांसद मनोज तिवारी ने मौतों पर दुख जताया

उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतो पर गहरा दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है. उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं.

सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है की पूरी घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए एवं मृतकों के परिजनों को तुरंत एक 1करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की जाए. घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए और सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2022,10:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT