Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गूगल पिक्सल 8 में हो सकता है सैमसंग का ओईसोसेल जीएन2 कैमरा सेंसर

गूगल पिक्सल 8 में हो सकता है सैमसंग का ओईसोसेल जीएन2 कैमरा सेंसर

गूगल पिक्सल 8 में हो सकता है सैमसंग का ओईसोसेल जीएन2 कैमरा सेंसर

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

सैन फ्रांसिस्को, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। गूगल के आगामी पिक्सल 8 स्मार्टफोन लाइनअप में कथित तौर पर एक उन्नत सैमसंग कैमरा सेंसर, आईसोसल जीएन2 होगा, जो फोटो और वीडियो में बेहतर गतिशील रेंज के लिए हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) कार्यक्षमता की सुविधा देता है।

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा पिक्सल फोन आईसोसेल जीएन1 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एचडीआर नहीं होता है।

इसलिए, गूगल पिक्सल 8 सीरीज में प्राथमिक सेंसर के रूप में सैमसंग के आईसोसेल जीएन2 का उपयोग करने की उम्मीद है।

डेवलपर कूबा वोसीचोस्की, जो आम तौर पर एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (एपीके) की प्रक्रिया के माध्यम से आगामी गूगल उपकरणों और सुविधाओं का खुलासा करते हैं, उन्होंने कहा कि गूगल के कैमरा गो एप्लिकेशन के लेटेस्ट वर्जन को एचडीआर फीचर के लिए सपोर्ट प्राप्त हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े पिक्सल और कंपित एचडीआर के कारण आइसोसेल जीएन2 सेंसर बेहतर इमेज गुणवत्ता प्रदान करता है।

अगस्त में, यह बताया गया था कि सैमसंग अगली पीढ़ी के टेन्सर चिपसेट का परीक्षण कर रहा था, जिसके बारे में कहा गया था कि यह तीसरी पीढ़ी का गूगल टेन्सर चिपसेट है जो पिक्सल 8 सीरीज को शक्ति प्रदान करेगा।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT