Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोरखनाथ मंदिर मामला: अखिलेश यादव के बयान से चिढ़े मौर्य, बोले- सपा 'समाप्त पार्टी' बनेगी

गोरखनाथ मंदिर मामला: अखिलेश यादव के बयान से चिढ़े मौर्य, बोले- सपा 'समाप्त पार्टी' बनेगी

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से गहरा रिश्ता रहा है.

IANS
न्यूज
Updated:
केशव प्रसाद मौर्या 
i
केशव प्रसाद मौर्या 
(फोटोः IANS)

advertisement

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को लेकर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा और कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करती है. ये जल्द ही समाप्त पार्टी बन जाएगी.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से गहरा रिश्ता रहा है. उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए थे. गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर है. मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं.

मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को जानलेवा हमले के मामले में एक आरोपित पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. वह पूर्व सीएम हैं, हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया. उनका बयान निंदनीय है.

दरअसल, अखिलेश यादव ने गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी के बारे में सवाल पूछने पर जवाब दिया था कि बीजेपी के लोग किसी भी चीज को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत करते हैं. अहमद मुर्तजा के पिता का कहना है कि उसे मानसिक बीमारियां हैं. हमें इस पर भी ध्यान देना चाहिए.

इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला आतंकवादी है कि अपराधी जांच और तथ्यों के आधार पर जांच एजेंसी तय करेंगी. मौर्य ने कहा कि आतंकवादी, अपराधी कौन है यह एसपी नहीं तय करेगी. एसपी मतलब अपराध, आतंक का साथ.

बता दें, गोरखनाथ मंदिर के बाहर बीते दिनों पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी बेवजह किसी भी बात को तूल देती है. उन्होंने हमले के आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी के मानसिक रोगी होने पर ध्यान देने की बात कही थी.

अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि उनके (आरोपित मुर्तजा अब्बासी) के पिता ने कहा कि वह मनोरोग से पीड़ित है. मुझे लगता है कि हमें उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. बीजेपी तो एक ऐसी पार्टी है जो स्थिति को बढ़ा चढ़ाकर पेश करती है.

बीते रविवार देर शाम 30 वर्षीय अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया था. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानलेवा हमले की घटना को आतंकी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल फोन से जो दस्तावेज बरामद हुआ हैं, उससे आतंकी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

उन्होंने बताया कि एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा और एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने गोरखपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Apr 2022,05:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT